राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे हम National Institute of Electronic & Information Technology यानी कि NIELIT के नाम से जानते हैं, जो कि डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इसके तहत एक अत्यंत महत्वपूर्ण कोर्स है CCCअगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते है तो CCC अनिवार्य है CCC का फुल फॉर्म COURSE ON COMPUTER CONCEPTS है Clerk,Stenographer,Patwari Allahabad High Court जैसी बहुत सी सरकारी नौकरियों का आवेदन करने के लिए होना अनिवार्य है .
विद्यार्थी इस कोर्स के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और वे एक बार में एक से अधिक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं। CCC कोर्स कोर्स की कुल अवधी 80 घंटे है। जिनमें विद्यार्थियों को थ्योरी, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी। इसमें थ्योरी के लिए 25 घंटे की अवधि है , ट्यूटोरियल की 5 घंटे की और प्रैक्टिकल की 50 घंटे की अवधी होती है। सीसीसी का शिक्षण तथा प्रशिक्षण ऐसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी सेल्फ-स्टडी मोड में भी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं और नाइलिट द्वारा आयोजित सीसीसी परीक्षा में बैठने के लिए सीधे उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
विद्यार्थियों को बता दें की CCC कोर्स 2020 की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है। विद्यार्थी इस चार्ट से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जाने।
परीक्षा माह | आवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधि | परीक्षा की तिथि |
जनवरी | नवम्बर 01-30 | जनवरी का प्रथम सप्ताह |
फ़रवरी | दिसम्बर 01-31 | फ़रवरी का प्रथम सप्ताह |
मार्च | जनवरी 01-31 | मार्च का प्रथम सप्ताह |
अप्रैल | फरवरी 01-28 | अप्रैल का प्रथम सप्ताह |
मई | मार्च 01-31 | मई का प्रथम सप्ताह |
जून | अप्रैल 01-30 | जून का प्रथम सप्ताह |
जुलाई | मई 01-31 | जुलाई का प्रथम सप्ताह |
अगस्त | जून 01-30 | अगस्त का प्रथम सप्ताह |
सितम्बर | जुलाई 01-31 | सितम्बर का प्रथम सप्ताह |
अक्टूबर | अगस्त 01-31 | अक्टूबर का प्रथम सप्ताह |
नवंबर | सितम्बर 01-30 | नवंबर का प्रथम सप्ताह |
दिसम्बर | अक्तूबर 01-31 | दिसम्बर का प्रथम सप्ताह |
सीसीसी पात्रता मापदंड 2020
नाइलिट CCC कोर्स 2020 की परीक्षा के लिए कोई भी पात्रता मापदंड तय नहीं की गयी है। नाइलिट द्वारा जिन संस्थानों को सीसीसी पाठ्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गयी है उनके प्रायोजित विद्यार्थियों को बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन करने की अनुमति होगी। सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा प्रायोजित उम्मीदवार को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन करने की अनुमति होगी। तथा सीधे आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के आवेदन करने की अनुमति होगी। इस परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम आयु भी तय नहीं की गयी है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करे
सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म
आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को बता दें की आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते है। जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उन्हें ओईएफ यानी की ऑनलाइन एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा करना अनिवार्य है। यह आवेदक के अलावा और कोई भी उसकी ओर से जमा नहीं कर सकता। एक बार फॉर्म भरने के बाद उसमें कोई भी सुधार नहीं किया जा सकेगा। विद्यार्थी माता-पिता के नाम , फोटोग्राफ , सिग्नेचर , जन्मतिथि, इत्यादि में हुए गलतियों के लिए खुद जिम्मेवार होगा।
ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप :-
सीसीसी एग्जाम फीस
CCC कोर्स के लिए परीक्षा फीस 590 रु है। विद्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए कर सकते है। उम्मीदवारों को बता दें की विलम्ब फीस का कोई भी प्रावधान नहीं है।
सीसीसी एडमिट कार्ड
जो उम्मीदवार सही से आवेदन करेंगे वो आवेदन करने के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे जिसे लेकर उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पहुंचना होगा। CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है जिसके लिए प्रत्येक शहर में विभिन्न केंद्र बनाये जाते हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए आप के पास प्रवेश पत्र व् फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अत्यंत आवश्यक है, अन्यथा की स्थिति में आपको परीक्षा में नहीं भाग लेने दिया जायेगा। CCC प्रवेश पत्र आप NIELIT की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। एक बार हम बताना चाहेंगे की NIELIT अपने द्वारा आयोजित परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग पूर्णतः वर्जित करता है।
CCC कोर्स परीक्षा प्रणाली
CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कम्यूटर आधारित होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछें जाते है। पूछें गए सभी प्रश्न सामान्य कप्यूटर ज्ञान तथा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित होते है जिन्हे सिर्फ 90 मिनट में हल करना होता है। CCC कोर्स की परीक्षा में गलत नकारात्मक अंक प्रणाली नहीं अपनायी जाती मतलब आप अगर गलत जवाब पर भी टिक करके आते हैं तो आपके कोई अंक नहीं कटेगा। साथ ही साथ अंको का विभाजन के अनुसार ग्रेड दिया जाता है।
सीसीसी रिजल्ट 2020
CCC परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट ज़ारी किया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें की रिजल्ट परीक्षा के 15 दिनों के बाद जारी कर दिए जाएंगे। उमीदवारो को बता दे की उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50 % अंक लाने होंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ यानी की ऑप्शनल प्रश्न वाले होंगे।
कोई भी जानकारी लेने या फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करें फोन – 7534044444
VIBRANT COMPUTER CLASSES AND INTERNET CAFE
City Sabji Mandi, Near City Railway Station, Bareilly
www.vibrantcomputerclasses.com
महत्वपूर्ण तिथियां
विद्यार्थियों को बता दें की CCC कोर्स 2020 की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है। विद्यार्थी इस चार्ट से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जाने।
परीक्षा माह | आवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधि | परीक्षा की तिथि |
जनवरी | नवम्बर 01-30 | जनवरी का प्रथम सप्ताह |
फ़रवरी | दिसम्बर 01-31 | फ़रवरी का प्रथम सप्ताह |
मार्च | जनवरी 01-31 | मार्च का प्रथम सप्ताह |
अप्रैल | फरवरी 01-28 | अप्रैल का प्रथम सप्ताह |
मई | मार्च 01-31 | मई का प्रथम सप्ताह |
जून | अप्रैल 01-30 | जून का प्रथम सप्ताह |
जुलाई | मई 01-31 | जुलाई का प्रथम सप्ताह |
अगस्त | जून 01-30 | अगस्त का प्रथम सप्ताह |
सितम्बर | जुलाई 01-31 | सितम्बर का प्रथम सप्ताह |
अक्टूबर | अगस्त 01-31 | अक्टूबर का प्रथम सप्ताह |
नवंबर | सितम्बर 01-30 | नवंबर का प्रथम सप्ताह |
दिसम्बर | अक्तूबर 01-31 | दिसम्बर का प्रथम सप्ताह |
सीसीसी पात्रता मापदंड 2020
नाइलिट CCC कोर्स 2020 की परीक्षा के लिए कोई भी पात्रता मापदंड तय नहीं की गयी है। नाइलिट द्वारा जिन संस्थानों को सीसीसी पाठ्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गयी है उनके प्रायोजित विद्यार्थियों को बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन करने की अनुमति होगी। सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा प्रायोजित उम्मीदवार को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन करने की अनुमति होगी। तथा सीधे आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के आवेदन करने की अनुमति होगी। इस परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम आयु भी तय नहीं की गयी है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करे
सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म
आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को बता दें की आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते है। जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उन्हें ओईएफ यानी की ऑनलाइन एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा करना अनिवार्य है। यह आवेदक के अलावा और कोई भी उसकी ओर से जमा नहीं कर सकता। एक बार फॉर्म भरने के बाद उसमें कोई भी सुधार नहीं किया जा सकेगा। विद्यार्थी माता-पिता के नाम , फोटोग्राफ , सिग्नेचर , जन्मतिथि, इत्यादि में हुए गलतियों के लिए खुद जिम्मेवार होगा।
ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप :-
सीसीसी एग्जाम फीस
CCC कोर्स के लिए परीक्षा फीस 590 रु है। विद्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए कर सकते है। उम्मीदवारों को बता दें की विलम्ब फीस का कोई भी प्रावधान नहीं है।
सीसीसी एडमिट कार्ड
जो उम्मीदवार सही से आवेदन करेंगे वो आवेदन करने के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे जिसे लेकर उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पहुंचना होगा। CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है जिसके लिए प्रत्येक शहर में विभिन्न केंद्र बनाये जाते हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए आप के पास प्रवेश पत्र व् फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अत्यंत आवश्यक है, अन्यथा की स्थिति में आपको परीक्षा में नहीं भाग लेने दिया जायेगा। CCC प्रवेश पत्र आप NIELIT की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। एक बार हम बताना चाहेंगे की NIELIT अपने द्वारा आयोजित परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग पूर्णतः वर्जित करता है।
CCC कोर्स परीक्षा प्रणाली
CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कम्यूटर आधारित होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछें जाते है। पूछें गए सभी प्रश्न सामान्य कप्यूटर ज्ञान तथा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित होते है जिन्हे सिर्फ 90 मिनट में हल करना होता है। CCC कोर्स की परीक्षा में गलत नकारात्मक अंक प्रणाली नहीं अपनायी जाती मतलब आप अगर गलत जवाब पर भी टिक करके आते हैं तो आपके कोई अंक नहीं कटेगा। साथ ही साथ अंको का विभाजन के अनुसार ग्रेड दिया जाता है।
सीसीसी रिजल्ट 2020
CCC परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट ज़ारी किया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें की रिजल्ट परीक्षा के 15 दिनों के बाद जारी कर दिए जाएंगे। उमीदवारो को बता दे की उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50 % अंक लाने होंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ यानी की ऑप्शनल प्रश्न वाले होंगे।
कोई भी जानकारी लेने या फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करें फोन – 7534044444
VIBRANT COMPUTER CLASSES AND INTERNET CAFE
City Sabji Mandi, Near City Railway Station, Bareilly
www.vibrantcomputerclasses.com
Email: [email protected]