You are currently viewing प्रधान मंत्री जनधन योजना के अंतर्गत राशि वितरण समय प्रणाली

प्रधान मंत्री जनधन योजना के अंतर्गत राशि वितरण समय प्रणाली

प्रधान मंत्री जन धन योजना वाले खातो में प्रधान मंत्री जी जो 500 रुपये प्रति महिला के हिसाब से उनके खातो में दल रहे थे वो मई माह में 4 तारीख से वितरित होने प्रारंभ होंगे. कृपया धयान दे कि इस लॉक डाउन के समय में सामाजिक दूरियों का ध्यान रखे. और इसी वजह से प्रधान मंत्री जी द्वारा यह राशि वितरण समय प्रणाली लागू की गयी है.
हम सभी को ये विशेष ध्यान देना है कि हमारी वजह से हमारे समाज में कोई समस्या उत्पन्न न हो.
समय प्रणाली को अच्छी तरह पढ़कर समझकर ही घर से निकले.
कृपया धयान दे कि माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा आपके बैंक खाते में दी गयी राशि किसी भी स्थिति में बापस नहीं जाएगी इसलिए अगर आपको पैसे कि आवश्यकता है तब ही पैसे निकलने के लिए बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाये. अगर अभी पैसो कि आवश्यकता नहीं है तो यह पैसे आपके बैंक खाते में सुरक्षित है और ये पैसे बापस जाने वाले नहीं है.
अगर आपको पैसे निकलने जरूरी है तो कृपया सामाजिक दूरियों का ध्यान रखे. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना काम निबटाये.
विशेष रूप से ध्यान रखे कि बैंक परिसर में प्रवेश करने से पहले ठीक तरह से अपने हाथ धो ले. बैंक के अन्दर किसी भी वस्तु को न छुए. अपना पैन साथ लेकर जाये. उसे ही प्रयोग करे.
अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसे निकलने जाये तो उंगलियों की छाप देने से पहले अपने हाथो को सेनेटाइज करे और छाप लगाने के बाद भी अपने हाथो को ठीक से सेनेटाइज करे.